जहानाबाद, मई 21 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार ने रेफरल अस्पताल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। अस्पताल में चल रहे ओपीडी को घूम कर देखा गया। सभी चिकित्सक के कुछ में जाकर देखा कि वहां चिकित्सक मौजूद है कि नहीं। दवा वितरण काउंटर रजिस्ट्रेशन काउंटर एक्स-रे रूम इमरजेंसी सेवा का भी निरीक्षण किया गया। अस्पताल परिसर में गंदगी पर नाराजगी जताई गई। प्रखंड कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया प्रखंड कार्यालय में उपस्थित ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। अंचल कार्यालय के कर्मियों के प्रति गहरी नाराजगी जताई गई। विधायक को शिकायत मिली थी कि 6 महीने से अधिक से बहुत लोगों के काम लंबित पड़ा हुआ है इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई एवं कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों की समस्या पर ध्यान देने का निर्देश दिया गय...