महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय रेंज के पश्चिमी लेहड़ा कंपार्टमेंट नंबर पांच में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र चौधरी ने पीपल, नीम, जामुन, पाकड़ जैसे पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास पेड़ लगाना केवल पर्यावरण नहीं बल्कि अपने और अगली पीढ़ी के स्वास्थ्य की सुरक्षा है। रेंजर सुशील चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन डिप्टी रेंजर अरुण सिंह ने किया। इस मौके पर कई वनकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...