किशनगंज, जून 17 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने सोमवार को लगभग 23 लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क व नाला का उदघाटन किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के मौधो पंचायत वार्ड नम्बर 12 में आमबारी चुनामारी में हैदर के घर से माजुब के घर तक 09लाख 50हजार की लागत से बने नाला तथा चकला पंचायत के वार्ड नं 15 मदनीनगर सुल्तानपुर एसएच से गुरफान अहमद के घर तक 13 लाख 28 हजार की लागत से बनी पीसीसी सड़क का उदघाटन किया गया। इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि एक ओर जहां नाला निर्माण से लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं पीसीसी सड़क के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। मौके पर नाज़िम आलम, अबू नसर , शाकिर आलम, मौजूब आलम, बाबुल आलम, इकराम आलम, हाफ़िज़ अबुल हसन , अब्दुल क...