कटिहार, सितम्बर 22 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। रविवार को मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र स्थित प्रभु कुमार गुप्ता के आवास से नवरत्नपुर मदरसा तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। शिलान्यास के उपरांत एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ऋषिकांत मंडल ने की, जबकि मंच संचालन कांग्रेस नेता निरंजन यादव ने किया। बैठक के दौरान वार्ड पार्षद जुगनू साह ने विधायक को बाढ़ पीड़ित परिवारों को अब तक जीआर (ग्रैच्युइटी रिलीफ) की राशि नहीं मिलने सहित अपने वार्ड से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के सभी दस्तावेज पूरी तरह से सही होने के बावजूद अब तक उनके खातों में कोई राहत राशि नहीं भेजी गई है, जो कि प्रशासन की लापरवाही और मनमानी को दर्शाता...