धनबाद, नवम्बर 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड के बौआकला उत्तर पंचायत अंतर्गत सौरीटांड बस्ती स्थित कौशलपुरम में रविवार को डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। विधायक ने नारियल तोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा कि इस पथ के निर्माण कार्य से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। कहा कि टुंडी के जनता अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखे उसका निदान करना उनका कर्तव्य है। कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस कार्य पर हर्ष ब्यक्त करते हुए इस पहल के लिए झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने इस रोड की मांग पूर्व में ही विधायक से किया था। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष र...