गढ़वा, जून 2 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। रविवार को सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप विधायक अनंत प्रताप देव ने लगभग 49 लाख की लागत से बनाने वाले पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। विधायक ने कहा पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण हो जाने से आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा प्रदेश में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सबसे पहला काम मंईयां सम्मान की राशि को एक हजार रुपए से बढ़ाकर ढाई हजार रुपए करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने चुनाव में किए सारे वादे एक-एक करके पूरा कर रहे हैं। विधायक ने पूर्व विधायक सह भाजपा नेता भानु प्रताप शाही पर हमला बोलते हुए कहा उनके कार्यकाल में भवनाथपुर विधान सभा में विकास के कार्य नहीं हुआ। इन्होंने 15 साल के कार्यकाल में सिर्फ अपना विकास किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भवन...