हाजीपुर, सितम्बर 7 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। महुआ के राजद विधायक डा. मुकेश रौशन ने शनिवार की शाम नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन मंसूरपुर हलैया का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इसके पूर्व रौशन सिलान्यास पट का पर्दा हटाया। बाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के आमजनों को अब प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। सभी तरह का कामकाज यहीं से होगा। पंचायत का सभी क्रियाकलाप पंचायत सरकार भवन में संपन्न होने की सुदृढ़ व्यवस्था होती है। सभी तरह के पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी अलग- अलग कमरें में बैठकर लोगों का काम करेंगे। योजना एवं विकास विभाग की करीब तीन करोड़ की लागत से विशाल भवन मंसूरपुर हलैया पंचायत अंतर्गत शमशान भूमि के पास 02 करोड़,81 लाख, 12 हजार, 298.18 रूपये की लागत पंचायत सरकार भवन का नवनिर्माण कराया ...