सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- डुमरियागंज। क्षेत्र में रबी की फसलों के लिए सिंचाई विभाग के नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का शुभारंभ रविवार को विधायक सैयदा खातून‌‌ ने अधिशासी अभियंता वीरेंद्र पासवान के साथ बसडिलिया मोड़ पर किया। विधायक ने कहा कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने को राजवाहा व माइनरों की सफाई शुरू करा दी गई है। इससे क्षेत्रीय सिवान के खेतों तक पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस दौरान सहायक अभियंता संजय प्रताप मल्ल, सौरभ यादव, नरेन्द्र कुमार, अजीत यादव, घिसियावन यादव, जफर मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...