काशीपुर, दिसम्बर 27 -- काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने शनिवार को 40.90 लाख की लागत से बनने वाली क्षेत्र की दो सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि ग्राम रामनगर-काशीपुर में 240 मीटर टायल्स मार्ग निर्माण कराया जाएगा। साथ ही, रामचंद्र के मकान से मनीराम के मकान के पास सीसी रोड तक 130 मीटर टायल्स मार्ग बनाया जाएगा। विधायक चीमा ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जाएगा। यहां पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज पाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ब्रजेश पाल, जिला पंचायत सदस्य बीनू, ब्लॉक प्रमुख चंद्राप्रभा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...