मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- मुरादाबाद। रेलवे की संपत्ति में बनी दुकानों को खाली करने के मामले में नगर विधायक रितेश गुप्ता दुकानदारों के पक्ष में उतर आए हैं। रितेश गुप्ता ने व्यापारियों के बीच पहुंच कर कहा कि वह किसी सूरत में उनकी दुकानों पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे। रोडवेज के सामने बनी दुकानें रेलवे ने हटाने का फरमान जारी किया तो दुकानदार आंदोलन कर रहे हैं। इस मामले में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता सुबह ही व्यापारियों के बीच पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वह व्यापारियों के साथ हैं। इस मामले में अफसरों से बात की जाएगी। किसी को अचानक नहीं हटाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...