घाटशिला, मई 19 -- पोटका । पोटका विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड स्थित दक्षिण घाघीडीह ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत मंडप का विधिवत उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। पंचायत भवन जैसी आधारभूत सुविधाएं गांवों के प्रशासनिक सशक्तिकरण के साथ-साथ जनसेवा में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले समय में अन्य पंचायतों में भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनीत प्रकाश, दक्षिण घाघीडीह पंचायत के मुखिया भरत जोरा, पंसस प्रभा हाँसदा, सुषमा जोरा, पंचायत अध्यक्ष शामू प्रसाद, जगत मार्डी, मनोज नाहा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हि...