धनबाद, दिसम्बर 1 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। रंगुनी पंचायत के इमली तालाब के सौन्दर्यीकरण को लेकर रविवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शिलान्यास किया। डीएमएफटी योजना से इस तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। मौके पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि तालाब की कुछ जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है। इधर शिलान्यास के बाद जिप सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला ने कहा कि स्थानीय सांसद व विधायक के कारण एक साजिश के तहत शिलापट्ट में स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम अंकित नहीं किया जाता है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, दयानंद महतो, ब्रह्मदेव यादव, पंसस मनोहर महतो, साधु महतो, संजीत निषाद, विकास महतो, सुमित महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...