सिमडेगा, फरवरी 12 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि।विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी सोमवार को प्रखंड के टुटीकेल गांव का दौरा किया। अपने दौरे के क्रम में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सनी। विधायक ने टुटीकेल प्रस्तावित उच्च विद्यालय में दिए गए कंप्यूटर बोगराम में दिये जाने वाले गार्डवाल योजना कथा नवा टोली पंचायत के दुमकीटोली की महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने विधायक को बताया कि गांव में करीब 25 परिवार हैं बिजली विभाग के द्वारा अभी तक बिल नहीं दिया गया। विधायक ने उनकी समस्याओं को सुनकर विभाग के ईई से बात कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, समी आलम, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग श्यामलाल प्रसाद जमीर अहमद, तजमूल अहमद, राकेश कोंगाड़ी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...