सिमडेगा, दिसम्बर 7 -- बानो, प्रतिनिधि। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने रविवार को बिंतुका पंचायत स्थित पांगुर झरिया नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने डीसी से पुल निर्माण कार्य को शुरू कराने की बात कही ताकि ग्रामीणों को और अधिक असुविधा न हो। पांगुर नाला पर पुल नहीं होने के कारण आवागमन में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के बन जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी। मौके पर झामुमो के कई पदधारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...