गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- मांझागढ़ ,एक संवाददाता। सोमवार को जदयू की सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि जदयू संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से पार्टी की नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखते हुएजदयू से जुड़ने की अपील की। विधायक ने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में हुए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना पार्टी का लक्ष्य है। कार्यक्रम के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। विधायक ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की विचारधारा के अन...