गिरडीह, अगस्त 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका स्थित गांधी मध्य विद्यालय के 22 छात्र - छात्राओं के बीच बुधवार को साइकिल का वितरण किया गया। कल्याण विभाग के द्वारा स्कूल को उपलब्ध कराई गई साइकिल का वितरण विधायक नागेन्द्र महतो के हाथों कराया गया। छात्र - छात्राओं को साइकिल देते हुए स्कूल आवागमन करने के लिए इसका उपयोग करने की अपील की गई। साइकिल वितरण के पश्चात विधायक ने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक भी की और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। मौके पर भाजपा नेता दीपू मंडल, टेकलाल चौधरी, लक्ष्मण प्रसाद, भुनेश्वर मोदी, सुरेश मंडल, धनंजय सिंह, रंजीत मंडल, राजेश मंडल, प्रधानाध्यापक तुलसी तुरी, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, संजोती कुमारी आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर मुंडरो स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भी बुधवार को छात्र - छात्राओं के बीच स...