गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के रेहला रोड में स्थित सोनपुरवा में चौधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। उसका उद्घाटन भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने फीता काटकर किया। उस दौरान मुख्य रूप से अस्पताल के निदेशक डॉ. कुलदेव चौधरी मौजूद थे। मौके पर विधायक ने कहा कि डॉ. कुलदेव गढ़वा सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में पूरी निष्ठाभाव के साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। डॉ. कुलदेव ने कम समय में समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। वह स्वास्थ्य सेवा के अलावा सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ हिस्सा लेते रहे हैं। विधायक ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर डॉ. कुलदेव ने कहा कि अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। मरीजों को सही समय पर उचित ईलाज होने से...