सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने सामटोली में गोरेटो निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर फादर एडमोन बड़ा ने छोटी प्रार्थना और आशीष जल छिड़क कर स्थल को आशीष दिया। तत्पश्चात विधायक भूषण बाड़ा के द्वारा पहली ईंट रखकर शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर विधायक ने कहा कि आज सामटोली में आस्था का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। गोरेटो का निर्माण केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और विश्वास का प्रतीक होगा। आने वाले दिनों में यह स्थल प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश फैलेगा। इसमें आप सभी की आस्था और सहयोग जरूरी होगा। मौके पर उपस्थित जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि समाज में जब हम सब मिलकर किसी अच्छे कार्य की नींव रखते हैं, तो वह केवल ईंट और सीमेंट का ढांचा नहीं होता। बल्कि हमारी आस...