धनबाद, दिसम्बर 7 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। विधायक चंद्रदेव महतो ने रविवार को केंदुआटांड़ में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननेवाली केंदुआटांड़-बलियापुर हटिया सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य ऊषा महतो, सांसद प्रतिनिधि व मुखिया विजय गोराईं, भाकपा माले प्रखंड सचिव मुखिया गणेशचंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय, शीतल दत्ता, कृष्णा दां, शैलेन मंडल, चौधरीचरण महतो, पंसस दिवाकर महतो, पंसस नमिता मंडल, पंसस रोहित कुमार महतो, चंदन भूमिहार, अर्जुन महतो, संजीत कुमार महतो, स्वपन कुमार महतो, सपन कुमार महतो, मो. हासिम, जेडु दत्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...