बुलंदशहर, जून 27 -- छतारी। प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र में 16 करोड़ रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से विधायक का स्वागत किया। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद विधायक अनिल शर्मा ने छतारी दोराहा स्थित गेस्ट हाउस में धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। गुरुवार को विधायक अनिल शर्मा का काफिला बुलंदशहर से छतारी क्षेत्र में पहुंचा, जहां उन्होंने पन्ड्रावल पहासू मार्ग पर करीब 24 लाख रुपए की लागत से बने समसपुर संपर्क मार्ग, बरकातपुर चौंढेरा के बीच काली नदी पर करीब 15.27 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल एवं 84.52 लाख रुपए की लागत से बने बरकातपुर संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने पंडरावल...