कोडरमा, अप्रैल 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। बरही विधायक मनोज कुमार यादव व जिप सदस्य नीतू यादव ने प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर करोड़ों की लागत से बनने वाले ग्राम सड़क योजना के तहत तीन प्रमुख सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इसमें कोटवारडीह से करौंजिया, टिकवाटांड से ताराटांड व भोंडो में तुरी टोला से घुटीटांड भाया रामू साव के घर तक पथ निर्माण का शिलान्यास शामिल हैं। मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि उक्त सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधाएं होगी। दूरी कम होने के कारण विकास के द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे काफी सजग हैं। उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने व समय पर इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। मौके विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, सांसद प्रतिनिधि बंटी मो...