बुलंदशहर, जून 25 -- तहसील क्षेत्र के गांव आढ़ा में मंगलवार को विधायक निधि से बने इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया। यह मार्ग करीब 190 मीटर लंबा है और इसका निर्माण 15.51 लाख की लागत से कराया गया है। लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा इस सड़क की मांग की जा रही थी। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह रास्ता वर्षों से ग्रामीणों की एक बड़ी ज़रूरत बना हुआ था।सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।उद्घाटन कार्यक्रम में सोनू शर्मा, संजय भड़ाना, मनोज भाटी, अनिल यादव, वीरेंद्र यादव, मनोज यादव, राजेश सैनी, पुनीत शर्मा, राजेश सेन, चीनी भाटी, अर्जुन सिंह और दीपक समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...