बागेश्वर, अगस्त 5 -- कपकोट। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त व अवरुद्ध पोथिंग-चीराबगड़ मोटर मार्ग का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। विभाग को जल्द मार्ग खोलने के निर्देश दिए। यात्रियों व स्थानीय लोगों के आवागमन और दैनिक उपयोग की सामग्रियों की आपूर्ति हेतु तत्काल वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने को कहा। अधिकारियों से आपदा के दौरान हुए नुकसान व मरम्मत कार्यों को जनहित के लिए तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए एवं मरम्मत कार्यों के आगणन गठित करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, उप जिलाधिकारी अनिल रावत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित पटेल, पीएमजीएवाई अम्बरीश रावत, थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष भुवन गड़िया, हरीश चंद्र जोशी, केदार जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...