बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। आईपीटी स्टडी प्वाइंट सेंटर का सदर विधायक पल्टूराम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। संस्था के डायरेक्टर डॉ अजय श्रीवास्तव ने सदर विधायक पलटूराम, शिक्षाविद अविनाश मिश्रा, समाजसेवी डॉ तुलसीष दुबे को बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत किया। सदर विधायक ने कहा कि कि स्टडी प्वाइंट खुलने से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी, शिक्षा व्यवस्था में एक नई क्रांति आएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल स्वागत योग्य है। इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान मिल सकता है। कार्यक्रम के दौरान जेपी श्रीवास्तव, अम्बरीष शुक्ला, निशांत चौहान, स्वप्निल साहू, अनिल मौर्य, आदित्य पाण्डेय व अर्पित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...