बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- विधायक ने किया अरियरि प्रखंड की वरुणा पंचायत का दौरा शेखपुरा, निज संवाददाता। विधायक विजय सम्राट ने मंगलवार को अरियरि प्रखंड की वरूणा पंचायत के गांवों का दौरा किया। विकास कार्यों का जायजा लिया तथा पानी, बिजली व सड़क की समस्याओं का निदान किया। विधायक ने कहा कि ओरानी गांव में कोई भी गरीब का घर नहीं टूटेगा। अफरडीह, गंगापुर, दाऊदपुर, मसौदा सहित कई गांवों का दौरा किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार दास, सागर गोप, शंभू यादव, नागमणि राय, संतोष यादव, पन्नू गोप, सोनू साव के अलावा कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...