बदायूं, जनवरी 3 -- बिसौली। क्षेत्र के गांव हत्सा में बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का शिलान्यास किया। दुकान की आधारशिला रखते हुए विधायक ने कहा कि इस स्टोर के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे उचित दर राशन और जन सुविधा केंद्र की सेवाएं मिलेंगी। खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार निराला ने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को सुलभ स्थानों पर बेहतर सुविधाएं देना है। इन दुकानों पर राशन के अतिरिक्त अन्य रोजमर्रा की सामग्री भी उपलब्ध होगी और भविष्य में डोर-टू-डोर डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी। इस मॉडल शॉप के बनने से क्षेत्र के लोगों को अब आवश्यक सेवाओं के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...