संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- बेलहर, संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर ब्लाक के ग्राम पंचायत गजौली के राजस्व गांव मुड़िला में स्थापित हुए नए राजकीय नलकूप का सोमवार को लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद पान्डेय ने किया। अटल बिहारी वाजपेयी आदर्श नलकूप योजना के अंतर्गत सोमवार को राजस्व गांव मुड़िला में निर्मित नलकूप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। विधायक ने कहा कि सरकार किसानों की सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह नलकूप उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों को खेती के लिए समय पर पानी मिलेगा, जिससे फसल के पैदावार में वृद्धि होगी। विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया। आवास, सम्...