चक्रधरपुर, जुलाई 7 -- चक्रधरपुर।विधायक सुखराम उरांव ने सोमवार को चक्रधरपुर के मेन रोड स्थित सालूजा कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के श्रावणी मेले का उदघाटन किया। विधायक ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर मेले का उदघाटन किया। इस दौरान विधायक का अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चक्रधरपुर शाखा के सदस्यों ने स्वागत किया एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर विधायक ने मेले में लगाये गये सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है ये देखकर अच्छा लगता है। कहा कि ये प्रशंसीय है की मेले में महिलाओं द्वारा बनाये गए कई उत्पादों के स्टॉल लगाये गये है। मालूम हो कि श्रावणी मेला दो दिनों तक आयोजित होग...