कोडरमा, अप्रैल 27 -- कोडरमा संवाददाता। कोडरमा नगर पंचायत अंतर्गत विधायक आवासीय कार्यालय में रविवार को विधायक डॉ नीरा यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक कार्यक्रम मन की बात के 121 वांl एपिसोड का सामूहिक रूप से सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में पहलगाम हमले की पीड़ा को बयां किया l उन्होंने निर्दोष नागरिकों पर हुए हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, जो हमारी सबसे बड़ी शक्ति है I दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया। हमला करने वाले आतंकियों और साजिश रचने वालों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। सही मायनों मे देश के प्रधानमंत्री का यह संवाद देश की सुरक्षा,जनभागीदारी और सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम में नगर अध...