बदायूं, अगस्त 30 -- ग्राम पंचायत कसेर पनौटा ने विकास कार्यों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इसीलिए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत के प्रधान पति रामगोपाल को अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। प्रधान के साथ में उनके पुत्र अर्जुन भी मौजूद रहे। सदर विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ग्राम पंचायतों में ऐसे प्रतिनिधियों की आवश्यकता है जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने में भरकर प्रयास करते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान पति रामगोपाल को राधा कृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया और उनके यह अपेक्षा भी की कि वह इसी प्रकार से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में योगदान देते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...