बांका, अगस्त 19 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी ने करीब 21 लाख की लागत से रजौन प्रखंड में बने तीन पीसीसी सड़कों का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया। विधायक श्री चौधरी ने रजौन प्रखंड के कठरंग में लगभग 8 लाख की लागत से, चकसफिया में लगभग 5 लाख की लागत से जबकि रजौन बाजार के वीआइपी कॉलोनी में लगभग 8 लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शुरू से विकास हमारी प्राथमिकता रही है। समाज के हर वर्गों के विकास के लिए मैं बिना भेदभाव से कार्य आगे भी करता रहूंगा। यातायात, सिंचाई, शिक्षा के क्षेत्र में विकास ही हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है। हमारे कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। छोटी बड़ी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष बिह...