सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- विधानसभा अर्न्तगत विभिन्न ग्रामीण मार्गों की मरम्मत कराने की स्वीकृत लेकर विधायक किरत सिंह के आग्रह पर उनके लिए पैसा आवंटित करा दिया गया है। विधायक किरत सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ व मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह का आभार जताया है। दो करोड की लागत से निर्मित होने वाले चयनित मार्गो में सिकन्दरपुर से मानपुर, संगत मार्ग से रंधेडी, मोहडा से तातारपुर, गंगोह कंकराली मंदिर से गुडछप्पर, अम्बहेटा ठायकी से बिलालखेडी, अम्बहेटा इस्लामनगर व अंम्बहेटा हबीबपुर मार्गों की स्वीकृति की है। जिसका ग्रामवासियों ने स्वागत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...