सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- मिशन शक्ति और पोषण सप्ताह के तहत शुक्रवार को नकुड़ रोड स्थित श्री बनखंडी महादेव मंदिर के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ बच्चों को कुपोषण से बचाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम में पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और पांच बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का प्रतीक है। सहकारी समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम सिंह, चीनी मिल के उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर चौधरी, बीडीओ संजय शर्मा, प्रधान सुशील चौधरी आदि ...