सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पिछले दिनों दो अलग-अलग गांवों के रहने वाले स्वर्ण व्यवासाइयों की हुई हत्या को लेकर उनके आवास पर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की। कहा कि घटना दुखद है। मेरी जहां भी जरूरत होगी मैं सदैव हाजिर रहूंगा। पिछले दिनों पहले कपिलवस्तु विस के भगवानपुर गांव के टोला चैनपुर निवासी सुनील वर्मा की हत्या कर बोरे में लाश भर कर फेक दी गई थी। उसके कुछ ही दिन बाद गोल्हौरा थाना के रमटिकरा गांव निवासी प्रभंजन वर्मा की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। दोनों ही परिवारों से विधायक ने मिल कर संवेदना व्यक्त की। कहा कि वह जब भी जरूरत होगी हाजिर रहेंगे। कहा कि सुनील वर्मा के परिजन को मुख्यमंत्री ने अपने राहत कोष से पांच लाख रुपेय का चेक दिया है। उसे दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि व्याप...