बदायूं, अगस्त 20 -- मंगलवार को भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने क्षेत्र के गांव मूसापुर, घंघौसी, बैरमई बुजुर्ग आदि गांव में विधायक निधि से बनाई गई सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उनका लक्ष्य है कि बिल्सी विधानसभा उत्तर प्रदेश की अग्रणी विधानसभाओं में शामिल हो सके। वह क्षेत्र की जनता के आवागमन को सुगम और बेहतर बनाने के लिए कई बड़ी और छोटी सड़कों के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, मजदूर किसान, नौजवानों को समर्पित सरकार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा व मार्गदर्शन से बिल्सी क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। वर्तमान सरकार में सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। पूर्व की सरकार में योजनाओं का कुछ ही लोगों को मि...