पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत से मुलाकात कर पूर्णिया शहर एवं ईस्ट ब्लॉक की विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा की। विधायक ने ग्रामीण शहरी इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने तथा थाना एवं टीओपी की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने को कहा। विधायक ने हाल ही में रेणु उद्यान टीओपी के हाट क्षेत्र के अंतर्गत घटित एक संवेदनशील मामले का जिक्र किया। जिसमें धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवद गीता का कॉपीराइट कराकर अवैध तरीके से बेचे जाने की सूचना देने वाले एक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मंडल के खिलाफ एक तरफा करवाई कर थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात सामने आई। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच अपनी निगरानी में निष्पक्ष रूप से कर...