हापुड़, दिसम्बर 9 -- सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने मंगलवार को बूथ संख्या-53 पर पहुंचकर मतदाताओं को जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में जागरूक करने का काम किया। विधायक ने लोगों से एसआईआर कराने और अपनी वोट को सही कराने की भी अपील की। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि कई लोगों के मन में एसआईआर को लेकर चिंता पैदा हो जाती है। लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है। एसआईआर चुनाव आयोग की एक सामान्य और जरुरी प्रक्रिया है। जिसमें मतदाताओं के वोटर रिकार्ड की सही जानकारी की जांच की जाती है। किसी तरह से गलती नहीं होगी। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि एसआईआर कराएं और अपनी वोट को सही करने का काम करें। परिवार में कोई भी मतदाता, वोटर एसआईआर के बिना ना रहे। ज्यादा से ज्यादा एसआईआर का फार्म जरुर भरें। मतदाताओं के घर पर बीएलओ आए रह हैं। उनसे फार...