हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार। उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने के बाद आई भयंकर प्राकृतिक आपदा में रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने अपना एक माह वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। विधानसभा सचिव को भेजे एक पत्र में विधायक ने बादल फटने की घटना पर अत्यंत दुख जताया है। कहा कि जान और माल के नुकसान की भरपाई तो नहीं कि जा सकती है लेकिन अपने एक माह का वेतन राहत बचाव कार्य में जरूर दिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...