गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- लोनी। लोनी विधायक ने रविवार को नगर पालिका क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कराए जाने वाले के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विकास कार्य का शिलान्यास होने से लोगों में हर्ष का माहौल रहा। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने नगर पालिका क्षेत्र के बलराज नगर, दीवान एनक्लेव और जवाहर नगर में सड़क निर्माण, जल निकासी हेतु नाली निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि लोनी के हर वार्ड में सड़क, नाली, जलनिकासी, शिक्षा, चिकित्सा, कानून और अन्य आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। लोनी को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाना ही मेरा संकल्प है। विधायक ने कहा कि लोगों से दिल्ली सहारनपुर मार्ग और बेहटा बंद फाटक की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दि...