सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर नगर विधायक ने बुधवार को दिल्ली रोड स्थित काशीराम कॉलोनी के अस्थायी रोडवेज बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं की भारी कमी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को दो दिन के भीतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दरअसल, विधायक राजीव गुम्बर ने आश्वासन समिति की बैठक में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को कहा था जिस पर परिवहन विभाग ने पत्र लिख कर जवाब दिया था कि आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं। विधायक राजीव गुम्बर बुधवार को महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई के साथ निरीक्षण के लिए बस अड्डे पहुंचे। सबसे पहले नगर विधायक ने पेयजल व्यवस्था की जांच की। उन्होंने पाया कि पानी की टंकी को इतनी नीचे स्थापित किया गया है कि यात्रियों को पानी पीने के लिए लगभग जमीन पर बैठना ...