हजारीबाग, जनवरी 1 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को पूर्वी मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता हंसराज मीणा जी से शिष्टाचार मुलाक़ात कर रेलवे क्षेत्र अंतर्गत आने वाली दो अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कों की जर्जर स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने दोनों सड़कों के नव-निर्माण की मांग को लेकर संबंधित विभाग को औपचारिक पत्र भी सौंपा। विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि पहली सड़क हजारीबाग रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। जिसकी स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री एवं मालवाहक वाहन आवागमन करते हैं, किंतु सड़क की बदहाली के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी सड़क रेलवे स्टेशन के समीप से कूद बस्ती की ओर जाने वाली है, जो स्थानीय नि...