भागलपुर, जुलाई 12 -- विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने श्रावणी मेला उद्घाटन में आए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मांग पत्र दिया। विधायक ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के जमीन को काबिल लगान मुक्त करने के लिए समय-समय पर शिविर लगवाने की कृपा की जाए। नगर परिषद सुल्तानगंज के दक्षिणी भाग में वार्ड 18 से 28 तक को जलजमाव के समस्या से निजात दिलायी जाए। गंगा रिवर फ्रंट को एनओसी दिलाया जाए। महिला अस्पताल सुल्तानगंज, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सजौर एवं अतिरिक्त उपयुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहरिया को प्रसव के लिए सर्वथा उपर्युक्त बनाया जाए। जगदीशपुर-शाहकुंड को जोड़ने वाली पुल को स्वीकृति दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...