बरेली, मई 15 -- मीरगंज, संवाददाता। बहरोली में उच्च प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का विधायक एवं ब्लाक प्रमुख ने लोकार्पण किया। विधायक ने कहाकि शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें। सरकार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क किताबें, ड्रेस एवं बैग दे रही है। अभिभावक बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। बहरोली में उच्च प्राथमिक विद्यालय की नई बिल्डिंग बनी है। विधायक डा. डीसी वर्मा एवं ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण ने बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। विधायक ने कहाकि प्रदेश सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बेहतर माहौल बना है। शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें। संस्कारित बच्चा बड़ा होकर आदर्श नागरिक बनता है। ब्लाक प्रमुख ने विद्यालय भवन की प्रशंसा की। कार्...