बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- विधायक ने इस्लामपुर को 2.40 करोड़ की दी सौगात फोटो : इस्लामपुर विधायक : इस्लामपुर में योजना का शिलान्यास करते विधायक राकेश कुमार व अन्य। इस्लामपुर, निज संवाददाता। नगर परिषद को विधायक राकेश कुमार ने दो करोड़ 40 लाख की दो योजनाओं का शिलन्यास किया। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार पर नहीं विकास पर विश्वास करते हैं। मुख्य मंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहर के जगदम्वा द्वार से लेकर पक्की तालाब तक लगभग एक करोड़ 30 लाख से पीसीसी ढलाई सडक के साथ अन्डर ग्राउन्ड नाला बनाया जाएगा। इससे सफाई के साथ शहर में लगने वाला ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव का रौनक बढ़ जाएगा। शहर के वुढ़ानगर दुर्गा स्थान से राजगीर रोड स्टेट हाइवे रेलवे स्टेशन तक सडक एवं नाला निर्माण लगभग एक करोड़ नौ लाख से किया जाएगा। शहर के लिए दोनो सड़क बनने से रेलवे स्टेशन ज...