सिमडेगा, जुलाई 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंच अस्पताल में भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा का हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी मौजूद थीं। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज में किसी तरह की कमी न रखने का अनुरोध किया। विधायक ने विमल लकड़ा को आश्वस्त किया कि इलाज में यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो वह हरसंभव सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने परिजनों को भी ढांढस बंधाया और कहा कि पूरा जिला उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि विमल लकड़ा न सिर्फ सिमडेगा, बल्कि पूरे झारखंड के गौरव हैं। उन्होंने अपने खेल से देश का नाम रोशन किया है। आज जब वे अस्वस्थ हैं, ...