सिद्धार्थ, नवम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को फटकारते-धमकाते दिख रहे हैं। वह उन्हें ठीक करने की भी कह रहे हैं। उनका वीडियो फेसबुक पर लाइव भी हुआ। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' समाचार पत्र वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। विधायक विनय वर्मा मंगलवार को शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंचे। वहां एक कमरे में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर और ठेकेदार बैठे थे। इनमें कुछ ऐसे ठेकेदार भी थे, जिन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इन ठेकेदारों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। पहुंचते ही विधायक भड़क गए। इंजीनियरों से कहा कि विधायक की सुनते नहीं हो और यहां इनके साथ बैठकर दलाली कर रहे हो। जनता परेशान है और काम नहीं कर रहे हो। व...