सिद्धार्थ, अक्टूबर 17 -- तुलसियापुर, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ क्षेत्र के बढ़नी पीएचसी व परसा स्टेशन गांव में गुरुवार को समारोह का आयोजन कर विधायक विनय वर्मा व उनकी पत्नी बबिता वर्मा ने आशा बहुओं, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मान किया। विधायक ने बढ़नी पीएचसी में 206 आशा बहुओं व स्वास्थ्य कर्मियों और परसा स्टेशन गांव में 388 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं का सम्मान किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म भी निभाई गई। विधायक ने प्रतीक स्वरूप कुछ गर्भवती महिलाओं को दवाएं और पौष्टिक खाद्य सामग्री भेंट की। उन्होंने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुओं की भूमिका मां यशोदा की तरह है, क्योंकि उन्हें मां यशोदा क...