बांदा, अक्टूबर 13 -- नरैनी, संवाददाता। रामलीला मंचन में कलाकारों ने रविवार को नारद मोह लीला का सजीव मंचन किया। दर्शक वाह-वाह कर उठे। इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक व कस्बे के लोगों ने भगवान विष्णु की आरती कर रामलीला का मंचन शुरू कराया। कस्बा के कलाकारों द्वारा लगातार 142 वर्षों से संचालित हो रहे रामलीला का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय विधायक ओममणी वर्मा ने भगवान विष्णु की आरती एवं पूजा अर्चना की। उनके साथ डा. रामचंद्र कुशवाहा, अवधेश मिश्रा, पवन कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, रामकिशोर शुक्ला, राजाभैया, विजय द्विवेदी, कुलदीप त्रिपाठी, हरीराम, कबीर बेदी आदि ने भी भगवान की आरती की। प्रथम दिवस नारद मोह लीला का मंचन हुआ। डा. रामप्रकाश तिवारी ने नारद का, फलगो प्रसाद द्विवेदी ने देवराज इंद्र, अनूप दीक्षित ने कालादूत का अभिनय किया। इस दौरान ज्ञानेंद्र प...