मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- औराई। बसुआ गांव में रविवार को विधायक रामसूरत राय ने पीसीसी सड़क और बैगना, रतनपुर में आधा दर्जन सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहा है। किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। इस दौरान बुनियादी विद्यालय बसुआ के भूमिदाता अनिल कुमार ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय के कायाकल्प करने की मांग रखी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रोशन कुमार शर्मा, रंधीर ठाकुर, सत्यदेव ठाकुर, रामनरेश ठाकुर, रामदहीन ठाकुर, शशि कुमार ठाकुर, कैलाश मांझी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...