रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- खटीमा, संवाददाता। नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा ने पहलगाम की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा देश उन परिवारों के साथ है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक राणा अपने आवास स्थित कैंप कार्यालय में बोल रहे थे। उन्होंने खटीमा और नानकमत्ता के विकास कार्य नहीं होने और थारू समाज के लिए की गई घोषणाओं के पूरे नहीं होने के मामले उठाए। राणा ने कहा कि खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा सीमा को जोड़ने वाले नगर के मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण अभी तक नहीं हुआ है। ऐंठा खकरा नाले का सौंदर्यीकरण, नगर में सीवर लाइन बिछाने की योजना, बहुउद्देशीय नगर पालिका के भवन निर्माण, नानकमत्ता क...